काेरोना संकट / मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 पहुंचा, प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में 35 मौतें हुईं

प्रदेश में कोरोना से 50 संक्रमिताें की मौत हो चुकी है। इंदौर में 35 की जान गई। मध्य प्रदेश देश में दूसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां कोरोना से अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 160 लोग दम तोड़ चुके हैं। अकेले मुंबई में अब तक 100 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। मध्य प्रदेश में अब तक 731 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां 411 हो गई है। भोपाल में अब तक 164 लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में इंदौर के बाद सबसे ज्यादा मौतें उज्जैन में हुई हैं। यहां अब तक 27 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें से 6 अपनी जान गंवा चुके हैं।


कोरोना के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक 56 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एमवायएच की दो नर्स, स्वास्थ्य विभाग का एक डॉक्टर, आईडीए अफसर और डीआईजी ऑफिस में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल शामिल हैं। एक ही दिन में पॉजिटिव मरीजों का यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा तीन लोगों की मौत भी हुई है। सिद्धार्थ नगर निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति और मॉडल विलेज कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय महिला की रविवार को मौत हो गई थी। जबकि सोमवार को दौलतगंज निवासी 60 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। दोनों महिलाओं का इलाज अरबिंदो अस्पताल में चल रहा था।


एमवायएच की दो नर्स भी संक्रमण की चपेट में
उधर, एमवायएच के स्त्री रोग विभाग में पदस्थ दो नर्सों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बवाल मच गया है। इसकी वजह यह है कि इनमें से एक नर्स ने बाकायदा सुबह अस्पताल में ड्यूटी भी की। एक गर्भवती के सीजर के दौरान भी नर्स ऑपरेशन थिएटर में मौजूद थी। पिछले हफ्ते ही उनका सैंपल जांच के लिए भेजा था। दोनों नर्सों को एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है। नियमानुसार सैंपल देने के बाद स्टॉफ को क्वारेंटाइन रहना चाहिए था। फिर इंचार्ज ने ड्यूटी क्यों लगाई। पूरे ममाले में डीन डॉ. ज्योति बिंदल का कहना है कि नसिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाने का जिम्मा अधीक्षक कार्यालय का होता है। मैट्रन और अधीक्षक से इस बारे जानकारी ली जाएगी कि नर्स को जॉइन क्यों करवाया गया। 9 दिन से बीमार आईडीए के जनसंपर्क अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उनके संपर्क में आए सीईओ सहित 9 अधिकारी होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। सोमवार को ही डीआईजी ऑफिस के रीडर शाखा में पदस्थ हेड कांस्टेबल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


प्रदेश में मौत का आंकड़ा 50 पहुंचा





























इंदौर35
उज्जैन06
भोपाल04
खरगोन03
देवास01
छिंदवाड़ा01

प्रदेश में अब तक 731 पॉजिटिव मरीज

































































































इंदौर411
भोपाल164
उज्जैन27
खरगोन17
मुरैना14
बड़वानी16
होशंगाबाद15
विदिशा13
जबलपुर11
देवास07
ग्वालियर 06
खंडवा 05
छिंदवाड़ा04
रायसेन04
श्योपुर03
सतना02
शिवपुरी02
धार02
मंदसौर02
बैतूल01
शाजापुर01
सागर01
रतलाम01

प्रदेश में अब तक स्वस्थ्य हुए मरीज

































इंदौर33
भोपाल03
उज्जैन04
खरगोन02
जबलपुर05
शिवपुरी

02


ग्वालियर02