इंदौर / बहुमंजिला भवनों के लिए 500-500 के राशन पैकेट देगा निगम



बहुमंजिला इमारतों और रहवासी सोसायटी को बल्क में किराना सामान उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम 500-500 रुपए के राशन पैकेट बनवा रहा है। इनमें दाल, चावल, आटा, शकर सब कुछ सीमित मात्रा में होगा। इसे सोसायटी वाले बल्क में ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए पहले पेमेंट करना होगा।





निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि ऐसी कई सोसायटी हैं, जहां निगम के कचरा वाहन समय पर नहीं पहुंच पाता या वे बल्क में कचरा देते थे। वहां किराना सप्लाय के लिए 500 रुपए के राशन पैकेट की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसके तहत लोग बल्क में इन राशन पैकेट को ले सकेंगे। उन्हें कम से कम 10 पैकेट का ऑर्डर एडवांस में करना होगा और उसका पेमेंट भी ऑनलाइन करना होगा। इन पैकेट्स को निगम की टीम 24 घंटे में उपलब्ध करा देगी।


घर-घर राशन, स्कूल फीस माफ करने के लिए जनहित याचिका दायर


कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई है। इसमें मांग की गई है कि घर-घर राशन पहुंचाने, स्कूल फीस माफ किए जाने, काॅलोनी, मोहल्ले में सभी सुविधाएं पहुंचाने के लिए 21 सदस्यीय कमेटी बनाई जाने के आदेश जारी किए जाएं। ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके, लोगों को सामान के लिए घर से बाहर न निकलना पड़े। सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने अधिवक्ता दिनेश रावत के जरिए यह याचिका दायर की है। संक्रमण से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए इस पर जल्दी से जल्दी सुनवाई किए जाने की मांग भी हाई कोर्ट से की गई है। याचिका में उल्लेख किया गया है कि हर वार्ड में बूथ बने हुए हैं। रोकथाम और सुविधा पहुंचाने के लिए बूथ स्तरीय समिति बनाई जाना चाहिए।